उत्तर प्रदेश में लगातार योगी सरकार प्रदेश में अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है ताजा मामला जनपद इटावा का है।
जहां पर एक किसान अपने खेत की रखवाली कर रहा था इसी दरमियान की गला रेत कर हत्या कर दी हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चकवा खुर्द में खेत की रखवाली कर रहे किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गई आपको बता दें कि 40 वर्षीय किसान अनिल बाथम अपने खेत पर रात को सोया था और सुबह उसकी किसी ने हत्या कर दी, वहीं स्थानीय लोगों ने किसान को मृत अवस्था में खेत पर देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और मामला गंभीर ना हो जिसको लेकर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए जानकारी दी है कि किसान की हत्या में जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- राहुल तिवारी, इटावा