राम आसरे जगपति एकेडमी को शासन ने दी मान्यता …ओबरी इलाके के बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा..


गोकुल नगर ओबरी स्थित रामआसरे जगपति एकेडमी ,विद्यालय को प्रशासन ने अंग्रेजी माध्यम से नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए मान्यता प्रदान कर दी है.. स्कूल के प्रबंधक रंजीत यादव ने बताया कि उनके विद्यालय को शासन के द्वारा सभी मानकों पर सर्वोत्तम पाते हुए मान्यता प्रदान की गई है ..

यह विद्यालय आसपास के क्षेत्र के बच्चों को संस्कारित शिक्षा देकर योग्य नागरिक बनाने का संकल्प लेकर संचालित किया जा रहा है.. इस विद्यालय में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कार भी सिखाए जाएंगे. ..जिससे बच्चे सक्षम योग्य नागरिक बन सके.. और अपने परिवार बुजुर्गों की सेवा करने के साथ-साथ देश और समाज के लिए भी योगदान दे सकें. ।