लखनऊ में खिला कमल, बाराबंकी में मुरझाया, कैंट से सुरेश तिवारी जीते, जैदपुर से अमरीश रावत हारे! The Indian opinion

उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर उपचुनाव में भाजपा ने जहां 11 की 11 सीटें जीतने का दावा किया था ,लेकिन बीजेपी का यह दावा हल्का साबित होता नजर आ रहा है… वही लखनऊ में कैंट इलाके से बीजेपी को सफलता हाथ लगी ।लेकिन बाराबंकी की जैदपुर सीट बीजेपी ने गवा दी।

लखनऊ उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं 11 सीटों के उपचुनाव में लखनऊ की कैंट सीट काफी चर्चित थी ,क्योंकि यहां से बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी चुनाव जीती थी । जिससे उनको विधायक पद छोड़ना पड़ा था ,जिसके बाद बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक सुरेश तिवारी को टिकट दिया था ।इस सीट से भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने प्रचार किया था ,और अपनी पूरी ताकत लगाने की कोशिश की थी ।इस सीट पर सुरेश तिवारी 35201 वोटों से जीते हैं और दूसरे नंबर पर सपा के मेजर आशीष चतुर्वेदी रहे उन्हें 20952 वोट मिले हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को बाराबंकी की ज़ैदपुर सीट से बड़ा झटका दिया है, आपको बता दें कि जैदपुर में 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीती थी ,लेकिन इस बार यहां से सपा के गौरव रावत विजई हुए हैं,उन्होंने अपने बीजेपी प्रतिद्वंदी अमरीश रावत को 4509 वोटों से हराया है ।आपको बता दें कि 2017 के चुनाव में बीजेपी के उपेंद्र रावत ने यह सीट 30000 वोटों के अंतर से जीती थी । जिसके बाद वह सांसद बन गए और उन्हें सीट खाली करना पड़ गया था ।

रिपोर्ट आदित्य कुमार