बाराबंकी में सपा की निराशा हुई दूर, जैदपुर विधानसभा से गौरव रावत को मिली जीत,रंग लाई सुरेश, राकेश और राजेश की मेहनत



बाराबंकी विधानसभा उपचुनाव में सपा ने जैदपुर सीट से अपनी जीत हासिल की, समाजवादी पार्टी की तरफ से लड़ रहे प्रत्याशी गौरव रावत ने 4509 वोटो से बीजेपी के अमरीश रावत को हराया
.
एक जमाने में बाराबंकी को समाजवादी पार्टी का गढ़ जब कहा जाता था ।लेकिन भाजपा की लहर में सपा का यह किला ध्वस्त हो गया और यहां की 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर भारतीय जनता पार्टी ने विजय हासिल कर ली थी..

लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा को अब बाराबंकी में नुकसान उठाना पड़ा है ..उसकी जीती हुई सीट समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई है .

जी हां जैदपुर विधानसभा सीट से भाजपा के उपेंद्र रावत विधायक बने थे हालांकि बाद में उपेंद्र रावत लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद हो गए लेकिन उनकी इस सीट पर समाजवादी पार्टी के गौरव रावत विधायक बन गए हैं l

ताजा चुनाव परिणामों के मुताबिक गौरव रावत ने भाजपा के रावत लगभग साढे चार हजार वोटों से चुनाव हरा दिया है l
प्रचार के दौरान पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा और एमएलसी राजेश यादव
इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना सम्मान वापस पाने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी 2012 में समाजवादी पार्टी ने यहां पर समाजवादी झंडा लहराया था और अब 2019 के उपचुनाव में एक बार फिर यहां पर समाजवादी झंडा खड़ा हो गया हैl

सदर विधायक सुरेश यादव पूर्व मंत्री राकेश वर्मा और एमएलसी राजेश यादव राजू ने इस सीट को जीतने के लिए खास तौर पर अपनी पूरी टीम को लगाया था..

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने भी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में प्रचार किया था..

फिलहाल इस जीत के बाद समाजवादी पार्टी का मनोबल निश्चित तौर पर बढ़ा है और समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी उपेक्षा के चलते भाजपा ने अपनी जीती हुई सीट को गंवा दिया हैl

रिपोर्ट -आदित्य कुमार