*लाभार्थियों के बीच जागरूकता और प्रचार-प्रसार के अभाव में लक्ष्य से भटकी पीएम मातृ वंदना योजना…*



हरदोई।केन्द्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिये
चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना भी भ्रष्टाचार के दीमक से नहीं बच सकी। शाहाबाद सीएचसी में एनआरएचएम के अन्तर्गत योजनाओं को दीमक की तरह चट करने वाले इस योजना को पलीता लगाने से बाज नहीं आये। कागजों पर सिमट कर रह गई इस
योजना के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी प्रचार का ढिढोंरा पीटते नजर तो आये लेकिन पड़ताल में किसी भी गर्भवती महिलाओं को इसकी कोई जानकारी न होने की बात सामने आई है। इस योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व टीकाकरण से मिलने वाली राशि बंदरबांट का शिकार हो गई। जिम्मेदारों द्वारा जानबूझ कर प्रचार प्रसार का अभाव बनाये रखना
इस योजना को चट करने में कारगर सिद्ध हो रहा है। अन्य तमाम योजनाओं की तरह पीएम मातृ वन्दना योजना भी शाहाबाद में भ्रष्टाचार के दलदल में आकंठ डूबे स्वास्थ्य कर्मियों की बजह से मटियामेट होकर रह गई है। इस योजना के अन्तर्गत शाहाबाद सीएचसी 1325 लक्ष्य के सापेक्ष 1050 गर्भवती महिलाओं का
पंजीयन किया गया था। जिसमें 830 गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ देने की बात कही गई है। लेकिन इन विभागीय आंकड़ों पर सहज ही विश्वास नहीं किया जा सकता। जानकारी करने पर पाया गया कि अधिकांश महिलाओं को इस योजना की कोई जानकारी ही नहीं है। अस्पताल में तीन दिन पूर्व बच्चे को जन्म देने वाली
मगियावां निवासी आश्मीन पत्नी भुट्टो ने बताया कि बच्चे को जन्म देने से पूर्व उसके दो बार टीके लगाये गये लेकिन उसको एक भी पैसा अस्पताल की ओर से नहीं मिला और न ही उसे कोई जानकारी दी गई। मोहल्ला गिगियानी की तस्कीन
पत्नी वली अहमद के अनुसार बच्चे को जन्म देने से पहले उसके एक टीका लगाया गया लेकिन उसे पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। ककरघटा गांव की रेवती गुप्ता पत्नी आकाश को भी बच्चे के जन्म से पहले दो टीके लगाये गये लेकिन सारे प्रपत्र भी उससे लिये गये लेकिन सरकार से मिलने वाले पैसे की उसे कोई जानकारी दी गई। बच्चों को जन्म देने वाली इन महिलाओं की जुबानी से सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का फिलहाल तो मजाक उड़ता नजर आ रहा है। केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मी सभी एएनएम और आशा बहुओं से इस योजना का गांव गांव प्रचार प्रसार करने की बात कहते नहीं थकते हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती एक भी महिला मरीज इस योजना के बारे में कुछ नहीं बता
सके। अधिकांश महिला मरीजों का कहना था कि उनको क्षेत्र की आशा बहू या एएनएम ऐसी कोई जानकारी नहीं दी।
सीएचसी अधीक्षक नोमानुल्ला का कहना है ……
पीएम मातृ वन्दनायोजना का सभी एएनएम तथा आशा बहुओं के अतिरिक्त सभी स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से विस्तृत प्रचार किया गया । मेरा प्रयास है कि हम अपने टारगेट को पूरा करें। इसके लिये पूरा स्टाफ काम कर रहा है।