रांची/पटना चारा घोटाला के बहुचर्चित मामले में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत इन दिनों सही नहीं चल रही है। इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती करवाने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव को पाइल्स हो गया है। शनिवार की दोपहर लालू प्रसाद यादव दर्द से परेशान हो गए, जिसके बाद जेल के डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ।
प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों के बोर्ड ने उनके लिए बेहतर इलाज की अनुशंसा की है। करीब एक घंटे के भीतर उन्हें रिम्स ले जाया जाएगा।
बता दें कि चारा घोटाले में एक अन्य मामले में फिर फैसला टल गया। फैसले की तिथि अब 19 मार्च निर्धारित की गयी है। फैसला टलने को लेकर लालू प्रसाद के अधिवक्ता अनंत कुमार विज ने बताया कि सीबीआइ के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह की अदालत में फैसला आना था, लेकिन जज दो दिनों की ट्रेनिंग में गये हैं। इसलिए तिथि टल गई है।