नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है। संकल्प पत्र को जारी करते हुए बीजेपी कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।
बीजेपी ने जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 35A के बारे में बड़ी घोषणा की है। बीजेपी ने संकल्प पत्र में दोबारा सत्ता में आने पर आर्टिकल 35A खत्म करने का वादा किया है।
राम मंदिर को लेकर कहा, हम संकल्प को दोहराते है, सभी संभावनाओं के तलाशेंगे, जिससे जल्द से जल्द राम मंदिर बन सके।
बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातें:-
25 लाख करोड़ तक का ग्रामीण क्षेत्र के विकास में खर्च करेंगे
किसान सम्मान निधि का लाभ सभी किसानों को मिलेग
किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की सुविधा भी मिलेगी
छोटे दुकानदारों को पेंशन की सुविधा देंगे
नागरिक संशोधन बिल को पूरे देश में लागू करेंगे
राम मंदिर निर्माण के लिए सभी संभावनाओं की तलाश करेंगे
हम कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी प्रयास करेंगे
1 लाख तक का क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है उस पर 5 वर्षों तक कोई इंटरस्ट नहीं लगेगा
भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारा संकल्प पत्र, सुशासन पत्र भी है. राष्ट्र की सुरक्षा का पत्र भी है. राष्ट्र की समृद्धि का पत्र भी है।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे तब आजादी की जंग लड़ने वाले महापुरूषों के सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किये हैं।