शासन की समीक्षा में इटावा के एसएसपी अशोक त्रिपाठी को मिला पहला स्थान, जन शिकायतों के निस्तारण में 5 महीनों से अव्वल है पूरे प्रदेश में इटावा ..”द इंडियन ओपिनियन” के लिए देवव्रत शर्मा की रिपोर्ट


सियासत को लेकर चर्चा में रहने वाला उत्तर प्रदेश का इटावा जनपद इस बार पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में है l

इटावा में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश शासन ने जन शिकायतों की समीक्षा में प्रथम स्थान दिया हैl

दरअसल आईजीआरएस यानी समन्वित जन शिकायत निवारण प्रणाली की समीक्षा जिला स्तर के साथ-साथ शासन स्तर पर भी होती है l
उत्तर प्रदेश सरकार की समीक्षा में प्रदेश के सभी जनपदों में इटावा जनपद को पिछले 6 महीनों में 5 बार प्रथम स्थान मिल चुका है l

इसके लिए इटावा जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी एसएसपी अशोक त्रिपाठी के निर्देशन में कठिन परिश्रम करते हैं तब उन्हें 6 महीने में पांचवीं बार यह सम्मान मिला है l
अपनी विनम्रता और मिलनसार स्वभाव के लिए चर्चित इटावा के एसएसपी अशोक त्रिपाठी का कहना है कि प्रभावशाली लोग तो अपना काम कैसे भी करवा ही लेते हैं साधारण और कमजोर लोगों को पुलिस व्यवस्था में बेहतर व्यवहार के साथ सहयोग मिलता रहे यह बहुत आवश्यक हैl
हमारी कोशिश है कि जो भी शिकायतें हमारे पास वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से अथवा सीधे आम जनता की तरफ से आए उसका शीघ्र और उचित निस्तारण किया जाएl