बाराबंकी – संग्रह अमीन संघ उ0प्र0 के जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वजीत यादव तथा जिला मंत्री मोहम्मद रजा ने संयुक्त बयांन में बताया कि संवर्ग की 11 सूत्री मांगों पर विचार कर उन पर निर्णय लिए जाने हेतु चरणवार आंदोलन,धरना, प्रदर्शन करने पर भी सरकार द्वारा अनदेखी किये जाने से छुब्ध , जनपद बाराबंकी सहित प्रदेश भर के संग्रह अमीन कल से राजस्व वसूली बंद कर अनिश्चित कालीन पूर्ण हड़ताल पर रहेंगे, और शासन व परिषद् से आक्रोशित संग्रह अमीन इस बार अपनी मांगों के न माने जाने तक हड़ताल पर अडिग रहेंगे।