जैदपुर थाना क्षेत्र के सहयोगी आरबी पीजी कॉलेज व इंटर कॉलेज में संयुक्त रूप से तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। कॉलेज के प्रबंधक इंजीनियर अरुण कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि खेल कूद से छात्रों का मन और स्वास्थ्य अच्छा रहता है और एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना बढ़ती है। पहला मैच इंटर कॉलेज का डिग्री कॉलेज की टीम के बीच खेला गया जिसमें डिग्री कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन का लक्ष्य जीत के लिए रखा ।जिसमें इंटर कॉलेज की टीम पीछा करते हुए 62 रन पर सिमट गई। डिग्री कॉलेज की टीम की तरफ से सर्वाधिक 58 बनाकर और चार विकेट लेकर छोटेलाल मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा खेल कबड्डी के रूप में खेला गया जिसमें इंटर और डिग्री कॉलेज की टीम ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में इंटर कॉलेज की टीम ने डिग्री कॉलेज की टीम को हराकर जीत अपने नाम दर्ज की। इस मौके पर तमाम आसपास के स्थानीय लोग छात्र-छात्राएं और सभी शिक्षक और शिक्षिका में मौजूद रहे मुख्य रूप से राजेश वर्मा, आकांक्षा अरुण वर्मा,समसेर वर्मा और इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल धर्मानंद यादव, गीता का योगदान रहा।