रिपोर्ट – मनीष,
आगामी ईद-उल-अज़हा (बकरीद), रक्षाबन्धन, 05 अगस्त के अयोध्या कार्यक्रम, जन्माष्टमी तथा 15 अगस्त के दृष्टिगत प्रत्येक जनपद में सजगता व सतर्कता बरते जाने के निर्देश।
पर्वों एवं त्योहारों सहित अयोध्या कार्यक्रम को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतया पालन करते हुए शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया जाए।
बाढ़ से बचाव व राहत कार्य, स्वच्छता व सैनिटाइजेशन सहित
कोविड-19 नियंत्रण के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को निर्देश।
सभी जनपदों में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन के विशेष प्रबन्ध,
निर्बाध विद्युत एवं जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
राज्य सरकार अपराधमुक्त, भयमुक्त एवं सौहार्दपूर्ण
वातावरण स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री
डोर-टू-डोर सर्वे तथा काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य तत्परता से किया जाए।
कन्टेन्मेण्ट जोन में एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, भूतपूर्व सैनिक, सिविल डिफेंस आदि की सेवाएं ली जाएं।
स्ट्रीट वेण्डर्स का रजिस्ट्रेशन व्यापक पैमाने पर सुनिश्चित करते हुए, उन्हें विशेष आर्थिक पैकेज के तहत लाभान्वित कराया जाए।