
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली इलाके के मंगली पुरवा में एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के बाहर बाग में पड़ा पाया गया।सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक फॉरेंसिक टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।एएसपी ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है।

शाहाबाद कोतवाली इलाके के मंगली पुर गांव निवासी 60 वर्षीय रामेश्वर का शव गांव के बाहर आम के बाग में पड़ा पाया गया। उनके शरीर पर धारदार हथियारों से हमला किये जाने के निशान भी बने हुए थे जिस पर धारदार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पूरे मामले की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी।

सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी ली।एएसपी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा मौत कैसे हुई।उन्होंने बताया कि खुलासे के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट