आठ अगस्त को होगा हर साल दिव्यांग बच्चो को समर्पित कार्यक्रम “उम्मीदों की रोशनी” : अजिता सिंह

रिपोर्ट – आनन्द मिश्रा,

स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट की ट्रस्टी आदरणीय रोशनी लाल जी के जन्मदिन पर स्वर्ण भारत प्रदेश अध्यक्ष  दिल्ली अजिता सिंह जी के अगुवाई में जरूरतमंद बच्चो के बीच मनाया गया जन्मदिन ,वुध विहार फेस वन की झुंगी झोपड़ी में रह रहे नवनिहालों के बीच अजिता सिंह पहुच कर बच्चो के संग केक काटकर और उनको भोजन करा कर शिक्षा के बारे में बताया और सरकार द्वारा और स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित स्टूडेंट वेलफेयर की योजनाओं के प्रॉस्पेक्ट्स बांटे स्वर्ण भारत परिवार ने आज के दिन से उम्मीदों की रोशनी नामक प्रोजेक्ट की शुरुवात की जो हर वर्ष आठ अगस्त को एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में 100 बच्चो को शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप प्रदान करेगा, आठ अगस्त को वार्षिक कार्यक्रमो में शामिल करते हुए पीयूष पण्डित ने कहा भारत मूल की निवासी रोशनी जी ने फिजी में संघर्ष किया और आज आस्ट्रेलिया में एक मुकाम हासिल किया निश्चित ही वो बहुत मेहनत और लगनशील है।
ज्ञात हो कि जन्मदिन की मंगल कामना  आज  स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट की समस्त जिलों की व समस्त देशों की टीम की तरफ से ऑस्ट्रलिया निवासी भारतीय मूल की सुप्रशिद्ध समाज सेवी व हेल्थ वारियर आदरणीय  रोशनी लाल जी व उनके पति विजेंन लाल जी को दी जा रही हैं अनेकों कार्यक्रम व जगह जगह केक काटकर खुशियां मनाई जा रही हैं।

इस मौके पर अजिता सिंह जी ने कहा हम भारत वासी आप द्वारा ऑस्ट्रेलिया में भी होकर आपके व आपके परिवार द्वारा सनातन धर्म, जरूरतमन्दों की सेवा, गौ सेवा, विकलांग बच्चो की सेवा आदि प्रकल्पों में आपके द्वारा किये जा रहे सहयोग व भागीदारी हेतु हम स्वर्ण भारत परिवार की तरफ से आपको हार्दिक धन्यवाद देते हैं ।

आप उत्तरोत्तर प्रगति करें, चिरायूं हों, यश कीर्ति के साथ उत्तम स्वास्थ्य को परिवार सहित प्राप्त करें ऐसी दण्डी स्वामी हँस आश्रम से कामना करते हैं। पूरे भारत मे रोशनी लाल जी के जन्मदिवस पर सेवानीति का कार्यक्रम चल रहा है बच्चो बुजुर्गों व कई आश्रमो में भी जन्मदिन की धूम देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *