भरथना, इटावा। भरथना उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह के निर्देशानुसार नगर के मोहल्ला पुराना भरथना वार्ड नंबर 1 में जल निकासी की समस्या के निराकरण को अवैध रूप से बंद नाली को खुलवाया दिया गया है।
आपको बतादें मोहल्ला पुराना भरथना के अनुज कुमार,सुभाष चंद्र आदि वाशिंदों ने पूर्व से संचालित पुरानी नाली पुरानी नाली को बंद कर दिया गया था। जिसकी लिखित शिकायत पर जल निकासी की समस्या के निराकरण किया गया है।
जिसपर एसडीएम नम्रता सिंह के आदेश पर अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल व प्रभारी निरीक्षक क्राइम अखिलेश पाल कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी नीरज शर्मा ने स्थलीय निरीक्षण कर अवैध रूप से बंद की गई नाली को खुलवाया और मोहल्ले वासियों की समस्या के निराकरण के लिए पालिका द्वारा अस्थाई रूप से पानी के चेंबर को बनवाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान पालिका कर्मचारी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार,पूरन सिंह चौहान व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
संवाद सूत्र, भरथना, इटावा