बाराबंकी: रामबाबू द्विवेदी के संयोजन में 200 कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न

बाराबंकी: सर्दी के निरंतर कहर के बीच बाढ़ पीड़ित निराश्रित गरीब महिलाओं एवं बुजुर्गों को कम्बल वितरण के सेवा कार्यक्रम की श्रंखला में आज बाराबंकी रामनगर विधानसभा के अंतर्गत सीहामऊ, बिचलखा, भवानीगंज एवं भयसुरिया ग्राम क्षेत्र में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू द्विवेदी द्वारा वृहद स्तर पर कम्बल वितरण आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी नें कहा कि क्षेत्र के जरूरतमंद एवं गरीबों की निरंतर सेवा एवं हितों की रक्षा के लिए मैं समर्पित हूँ, बाराबंकी को अपनी कर्मभूमि मानते हुए आपके सेवा एवं जनजागृति में अपने सूक्ष्म योगदान को में अपना सौभाग्य समझता हूं।

कड़ाके की ठंढ में गर्म कम्बल पाकर क्षेत्रवासियों का उत्साह देखने योग्य था।कार्यक्रम का आयोजन योगेंद्र शरण मिश्र एवं साथियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला प्रवक्ता देवेश शुक्ला, संजय सिंह, दिग्विजय सिंह, दीपक त्रिपाठी, सुरेश चंद्र मिश्रा, अभिषेक कुमार, शिवनाथ, रामु मिश्रा, बिन्नू बाबा, नीलकंठ गिरि, रामकुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, भानुप्रताप, श्री कांत अवस्थी सहित भारी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *