
हरदोई के कछौना कस्बे के चौराहे पर एक सेक्रेटरी को 5 हजार रुपये की घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हांथो गिरफ्तार किया है।सेक्रेटरी पीएम आवास योजना के तहत आने वाली दूसरी क़िस्त के लिए रिपोर्ट लगाने के बदले घूस मांग रहा था।

एंटी करप्शन टीम से सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के फरेन्दा गांव निवासी सूबेदार ने शिकायत की थी कि उसकी विकास खण्ड कोथावां में तैनात ग्राम विकास अधिकारी कामता प्रसाद उसकी पत्नी के नाम आये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली दूसरी क़िस्त में रिपोर्ट लगाने के लिए पैसे मांग रहा है।

आरोप है कि उसकी पत्नी जैतून के नाम आवास आया था जिसकी पहली किस्त 40 हजार आई थी दूसरी क़िस्त 70 हजार की तब आनी थी जब सेक्रटरी रिपोर्ट लगाता।लेकिन सेक्रटरी पहले 5 हजार और क़िस्त आने के बाद 15 हजार की लगातार मांग कर रहा था। टीम निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने इसको रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है।इसके विरुद्ध कछौना कोतवाली में लिखापढ़ी की गई।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट