प्रयागराज: माघ मेला 2021 मकर संक्रांति का प्रमुख स्नान आज मकरसंक्रांति के पर्व पर सुरक्षा में कोई चूक न हो इसको लेकर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र कवीन्द्र प्रताप सिंह स्वयं संगम नोज एवम संगम के अन्य घाट पर फूट पेट्रोलिंग/घुड़सवारी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया साथ ही संगम में आने वाले श्रद्धालुओं को लाउड हेलर के माध्यम से कोविड 19 के नियमो का पालन करने हेतु अपील किया गया।
आप को बता दे की मकर संकरान्ति यानी उत्तरायण होते सूर्य के मकर राशिः मे प्रवेश का दिन कहा जाता है। मकर संकरान्ति पर ही देवलोक मे दिन की शुरुआत होती है और इस मौके पर देवी – देवता भी स्नान व पूजा -अर्चना करते हैं।
मकर संक्रांति पर प्रयागराज मे गंगा -यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना कि और दान -पुण्य की रस्म अदा की…..
रिपोर्ट – काशिफ, प्रयागराज