फतेहपुर: पुस्तैनी जमीन पर अवैध निर्माण, डीएम को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते एक तरफ जहां आम जन मानस में दहशत व्याप्त है वही इस दौरान अधिकारियों की शिथिलता के चलते जमीनों पर अवैध कब्जे के मामलों में भी अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है। ताज़ा मामला फ़तेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव का है जहां के रहने वाले अधिवक्ता सिद्धार्थ सिंह एवं सत्यार्थ सिंह की पैतृक जमीन पर भी दबंगों ने अवैध कब्जा कर मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अधिवक्ता और पूर्व प्रधान सिद्धार्थ सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के ही दबंग शैलेन्द्र सिंह व सतेंद्र सिंह पुत्र गण स्व.नरेंद्र सिंह ने उनके खंडहर हो चुके मकान की पैतृक जमीन पर जबरिया कब्जा करके मकान का निर्माण करना चाहते है जब कि उक्त भूमि से संबंधित वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में विचाराधीन है

सिद्धार्थ सिंह का आरोप है कि बुधवार दोपहर लगभग एक बजे एसडीम और सीओ बिंदकी पुलिस बल के साथ उनके गांव पहुंचे और प्रार्थी को घर से बुलाकर उसके साथ जमकर अभद्रता की गई और अधिकारियों ने बिना कोई कागजात देखे ही मौखिक आदेश सुना दिया कि इस जमीन पर तुम्हारा कोई अधिकार नही है और इस भूमि पर शैलेन्द्र व सतेंद्र को मकान का निर्माण करने से रोकने पर तुम्हारे खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।

जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है उसी जमीन पर वर्षों पुराना एक मंदिर भी स्थित है मंदिर के बगल में ही दबंग शौचालय के गड्ढे का निर्माण करना चाहते हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की गहनता से जांच कराए जाने के साथ ही उसे न्याय दिलाये जाने की मांग की है। वहीं इस मामले में एसडीएम बिंदकी आशीष सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जमीन से संबंधित दोनों पक्षो के कागजातों की जांच कराए जाने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी गांव में कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए इसके लिए संबंधित थाने की पुलिस को निर्देषित किया गया है।

फतेहपुर से मनीष पाल की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *