उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का अंतिम दिन नाटकीय तरीके से संपन्न हुआ। यहां जिला कलेक्ट्रेट में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी आरती तिवारी ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है। तो वहीं समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी किरन यादव के पुलिस द्वारा नजरबंद किए जाने उनका अपहरण कर लेने जैसी तमाम चर्चाएं सत्त्ता के गलियारे में गूंजते रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो :-
सपा प्रत्याशी ने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर अपने पर्चे के छीने जाने की जानकारी भी दी। यहां समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव ने जिला कलेक्ट्रेट गेट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।
नामांकन पत्र जब्त करने का आरोप :-
प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एसपी यादव ने कहा कि हमारी प्रत्याशी किरन यादव के घर पर रात से ही पुलिस का पहरा बिठा दिया गया था। साथ ही पुलिस ने उनका नामांकन पत्र भी अपने पास जप्त कर लिया है।
कई थानों का लगवाया गया चक्कर :-
उन्होंने आरोप लगाया कि किसी तरह जब हमारे पूर्व विधायक मसूद खां व जिलाध्यक्ष राम निवास मौर्य ने मामले में हस्तक्षेप किया तो उन्हें उनके घर से नामांकन के लिए निकलने दिया गया। लेकिन उन्हें दोबारा महाराजगंज थाने के बॉर्डर पर रोक लिया गया। पुलिस की गाड़ी उन्हें स्काट कर रही थी और लगातार थाना दर थाना घूमा रही थी।
तीन बजे तक रही गहमा-गहमी :-
इस दौरान सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट पर लगातार नारेबाजी कर रहे थे सपा नेताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पूरे दिन चली इस गहमा गहमी के बीच निर्धारित समय 3:00 बजे का वक्त बीत गया और नामांकन का अंतिम दिन में समाप्त हो गया।
क्या बोले एडीएम और एएसपी :-
पूरे मामले पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि आज आरती तिवारी ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है। जो वैद्य है। अन्य किसी ने अपना नामांकन नहीं दाखिल किया है। जिसके चलते आगामी 29 जून को आरती को जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा। वही, पुलिस पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है।
रिपोर्ट – योगेंद्र विश्वनाथ, बलरामपुर