बलरामपुर :- बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी ने दाखिल किया नामांकन पत्र

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी की घोषित प्रत्याशी आरती तिवारी ने सदर विधायक पलटू राम व गैसड़ी विधानसभा सीट से विधायक शैलेश सिंह शैलू की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दो सेट में जिला कलेक्ट्रेट में दाखिल किया। आरती तिवारी बीजेपी की सबसे कम उम्र की 21 वर्षीय जिला पंचायत सदस्य हैं। लेकिन उन्होंने अपने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 24 वर्ष लिखी है। नामांकन पत्र जिला अधिकारी ने दाखिल करवाया।

पुराने कार्यकर्ता की हैं भतीजी :-

आरती तिवारी बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता श्याम मनोहर तिवारी की भतीजी हैं। आरती तुलसीपुर विधानसभा सीट से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला की काफी करीबी बताई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट जब जारी की गई थी। तब श्याम मनोहर तिवारी को बीजेपी का समर्थित उम्मीदवार घोषित किया गया था। लेकिन वार्ड नंबर 17 चौधरीडीह से श्याम मनोहर तिवारी को चुनाव में महज 134 वोट पाकर ही संतोष करना पड़ा था। इसके इतर उनकी भतीजी आरती तिवारी को 11 हजार से अधिक वोट मिला था। बेहद कम उम्र की आरती तिवारी ने भारी जनसमर्थन के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को करीब 8500 मतों से हराया और जिले की सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य चुने जाने का खिताब हासिल किया।

शीर्ष नेतृत्व ने बनाया है उम्मीदवार :-

इसके बाद से ही आरती तिवारी शीर्ष नेताओं की नजर में थी और जब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टिकट वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ तो आरती ने भी अपना आवेदन दिया। जिले के विधायकों की सहमति से उन्हें भारतीय जनता पार्टी का समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया। जिसके बाद आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

क्या बोली आरती तिवारी :-

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए आरती तिवारी ने बताया कि मैं बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हूं और मुझे भारतीय जनता पार्टी ने जिले का सेवा करने का मौका दिया है। मैं हर बार संभव कोशिश करूंगी जिससे जिले का विकास करवाया जा सके कोशिश होगी कि जिले के सभी अविकसित इलाकों में विकास हो, जहां पर अन्य सरकारों ने अभी तक काम नहीं किया है।

क्या बोले गैंसड़ी विधायक :-

वही, गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक शैलेंद्र सिंह शैलू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता को भी मौका देती है। जिससे सर्व समाज का समुचित विकास हो सके। मैं प्रदेश नेतृत्व व योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोगों को तमाम बधाई देता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि आरती तिवारी एक युवा उम्मीदवार हैं। इनके जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से न केवल जिले का समुचित विकास होगा। बल्कि युवाओं को इनसे प्रेरणा भी मिलेगी।

रिपोर्ट – योगेंद्र विश्वनाथ, बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *