बहराइच 19 जनवरी। 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत जनपद में 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ अवसर पर सेंट नाॅरबर्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह द्वारा स्कूल के छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा दुर्घटना से बचाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यशाला में स्कूल के सभी छात्र/छात्राओं को सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रवर्तन) अशोक कुमार एवं सेफ रोड आर्गनाईजेश के गजनफर जाफरी ने द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पम्पलेट भी वितरित किये गय। कार्यशाला के उपरान्त जनपद के मुख्य चैराहो पर आम जनमानस को पम्पलेट वितरित किया गया। उपरोक्त कार्यशाला में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री वीरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, सेंट नाॅबर्ड स्कूल के प्रबन्धक योगेन्द्र सिंह, प्रधान सहायक अतीक उल्लाह खान व अन्य तथा ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट – ब्यूरो बहराइच