बाराबंकी: एमएलसी राजेश यादव ‘राजू’ ने कर्मचारीयो को नि:शुल्क विद्युत स्त्री (प्रेस) किया वितरित, कहीं बड़ी बात!

आदित्य कुमार –

बाराबंकी – विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू ने अपने मयूर बिहार स्थित अपने आवास पर, जैदपुर नगर पंचायत के 60 कर्मचारियों को प्रेस (स्त्री) वितरित किया,

श्री यादव ने मौजूदा देश व प्रदेश सरकार को निशाने पर रखा कहाँ आज प्रदेश की हालत बहुत खराब है, देश और प्रदेश में लोगों बाँटने काम कर रही है ।विकास पर इनका कोई ध्यान नहीं, उस पर कोई बात नहीं करते हैं, आज देश की जनता को सीएए, एनआर सी, एन पी आर, लागू कर आवाम को अलग करने की बात करते हैं, किसानों की हालत बहुत बत्तर है, फसलों को सड़ खा रहे हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं,।सरकार अपने मद में चूर है, ये प्रदेश की जनता के साथ धोखा है, ।

इस मौके पर कर्मचारियों के नाम श्रीमती रेखा, श्रीमती बेबी, फूलमती, अमित, मोहित, शबनम, चांदनी, राजेश कुमार, उमेश कुमार, राजकुमार, राहुल, चांद बाबू, धर्मेन्द्र कुमार, सन्नो, सविता, रानी, विमला, शबनम जहाँ, मीना, सम्मो, सोनी, रोहित, विवेक, अनिल, सुनील, ललित, राजू दीपक, अमर, सिराज, लतीफ, रीतू, आकाश, राजरानी विशाल, अमर बाबू, बीरेन्द्र, श्यामलाल, पप्पू, विनोद, राजेन्द्र, रवि, सुमेस कुमार आदि इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष रियाज अहमद, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष हिमांशु यादव, निवर्तमान सदर विधानसभा अध्यक्ष कामता यादव, विनय कुमार श्रीवास्तव, सुनील प्रधान,भूपेंद्र सिंह यादव, गुड्डू मौर्या प्रधान, राजेन्द्र वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे,,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *