बाराबंकी: थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा ट्रैक्टर लूट कांड का किया गया पर्दाफाश, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार।

बाराबंकी। थाना रामसनेही घाट पुलिस द्वारा दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए लूटा हुआ आईशर ट्रैक्टर मय रोटोवेटर एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस 315 बोर व घटना कारित करने में प्रयुक्त एक्सयूवी-500 कार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 17/12/2020 को वादी दिनेश कुमार पुत्र लल्तू निवासी ग्राम बहरीमऊ थाना कमलापुर जनपद सीतापुर द्वारा थाना रामसनेहीघाट पर सूचना दी गई कि मैं विश्वविनायक लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम से ट्रैक्टर लेकर गोरखपुर डीलर के पास पहुंचाने जा रहा था।जिसको रामसनेही घाट पावर हाउस के सामने एक चार पहिया वाहन में बैठे चार व्यक्तियों ने ट्रैक्टर व रोटोवेटर छीन लिया।इस सूचना पर रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0 470/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविंद चतुर्वेदी द्वारा तत्काल घटना का अनावरण कर ट्रैक्टर की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज पांडे के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट सच्चिदानंद राय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिस के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटित घटनाओं का साक्ष्य संकलन कर ड्राइवर से पूछताछ करने एवं टोल प्लाजा अहमदपुर से सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना के अनावरण करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा था।

इसी बीच सूचना मिली कि ग्राम अंगद पुर के पास सुनसान स्थान पर रोटावेटर रखा था जिसे कुछ लोग लेने आए हैं जिस पर थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गोले उर्फ चौड़े पुत्र पप्पू वाल्मीकि निवासी हथूमा थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात और विकास राठौर पुत्र रामप्रकाश राठौर निवासी सरिगंवा थाना ककवन जनपद कानपुर नगर को ग्राम अंगदपुर से गिरफ्तार कर लिया।जबकि अंकुर उर्फ अनुज कोरी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।शेष अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर प्रयास किया जा रहा है।अभियुक्तगण के कब्जे से आईशर ट्रैक्टर मय रोटोवेटर,एक अदद 315 बोर का तमंचा मय जिंदा कारतूस व घटना कारित करने में प्रयुक्त एक्सयूवी 500 कार बरामद कर लिया।डिजिटल डाटा की मदद से ज्ञात हुआ कि घटना कारित करने वाले दिन गिरफ्तार अभियुक्त एवं फरार अभियुक्तों का लोकेशन थाना रामसनेहीघाट क्षेत्र में रहा।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय,उ0नि0 धर्मेंद्र प्रताप सिंह, उ0नि0 लक्ष्मीकांत सिंह,कॉ0 अनिल यादव,कॉ0 संजय कुमार,काॅ0 सुमित कुमार,कॉ0 अतुल मावी,कॉ0 मनोज कुमार व चालक मो0 हदीस थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट – नितेश मिश्रा / सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *