बाराबंकी: पुलिस को मिली सफलता, अन्तर्जनपदीय 04 शातिर नकबजन/चोर गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा चोरी के सामग्री बरामद।

बाराबंकी।स्वाट टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय 04 शातिर नकबजन/चोर गिरफ्तार कर जनपद बाराबंकी व अयोध्या में चोरी के 06 घटनाओं से सम्बन्धित लगभग 06 लाख कीमत के हॉल मार्क सोने/चांदी के आभूषण, 01 लाख 07 हजार रूपये नकद, 01 अदद तमंचा मय कारतूस घटना में प्रयुक्त टाटा मैजिक, मोटर साइकिल अपाचे व ताला/कुण्ढा तोड़ने में प्रयुक्त औजार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

जनपद बाराबंकी में घटित चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0 गौतम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम के नेतृत्व में चोरों/लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटित घटनाओं का साक्ष्य संकलन कर डिजिटल डेटा आदि के मदद से अनावरण करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा था।

इसी क्रम में दिनांक-23.12.2020 को स्वाट टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, जिसके माध्यम से अभिसूचना को विकसित करते हुए 04 शातिर चोर सनी उर्फ सुनील उर्फ सोनू रस्तोगी पुत्र चन्द्रपाल रस्तोगी निवासी ग्राम धमेड़ी थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, मो0 सलमान पुत्र स्व रजीक खान निवासी पूरे तरबेज थाना पटरंगा जनपद अयोध्या, आदित्य पुरोहित पुत्र मुन्नीलाल निवासी राजेन्द्रनगर मौला का बाग 10 वीं गली थाना नाका जनपद लखनऊ व सकील पुत्र नूर अली निवासी कटरा मोहल्ला बिजनौर थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न स्थानों पर की गयी चोरी का सामान 04 अदद अंगूठी, 01 जोड़ी टप्स, 02 अदद कमरबन्द, 12 जोड़ी पायल, 01 अदद मंगलसूत्र, 02 अदद चेन, 01 पायजेब चांदी, 06 अदद चांदी का सिक्का, 02 जोड़ी झुमकी, 79 जोड़ी बिछुआ, 01 अदद मांग बेदी सोने का, 01 अदद चाभी का गुच्छा चांदी का, 02 जोड़ी झाला सोने का, 03 अदद नाक की कील सोने की, 02 अदद नथुनी सोने की, 01 अदद बटुला पीतल का, कुल नकद 01 लाख 07 हजार रूपये, 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 01 अदद टाटा मैजिक नम्बर-UP 32 EN 8849, 01 अदद मोटर साइकिल अपाचे-UP 32 DV 9781, 06 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद प्लास, 01 अदद लोहे का साबड़, 02 अदद लोहे बेल्चा बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-1174/2020 धारा 41/411 भादवि व मु0अ0सं0-1175/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है । इनके द्वारा चोरी की घटना कारित करने से पहले आर्टीफिशियल ज्वैलरी बेचने के बहाने से घूम-घूम कर घरों की रेकी की जाती है । गिरोह द्वारा मुख्यतः लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे व आस-पास के क्षेत्रों को निशाना बनाया जाता है और इनके द्वारा जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या में चोरी/नकबजनी की घटनाएं कारित की जाती है । चोरी करने हेतु ऐसे घरों को चिन्हित किया जाता है जहां रात्रि में बाहर से ताला बन्द रहता हो या सुनसान स्थान पर हो । हाईवे से टाटा मैजिक से आते है और बन्द घरों के ताले व कुन्ढा को तोड़कर चोरी की घटना कारित की जाती है उसके उपरांत सामान को टाटा मैजिक में लादकर फरार हो जाते है । अभियुक्तगणों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही कर नियमानुसार सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है जिसमें सनी उर्फ सुनील उर्फ सोनू रस्तोगी पुत्र चन्द्रपाल रस्तोगी निवासी ग्राम धमेड़ी थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 10 अपराधिक मुकदमों व मो0 सलमान पुत्र स्व रजीक खान निवासी पूरे तरबेज थाना पटरंगा जनपद अयोध्या 2 मुकदमों में एवं आदित्य पुरोहित पुत्र मुन्नीलाल निवासी राजेन्द्रनगर मौला का बाग 10 वीं गली थाना नाका जनपद लखनऊ एक मुकदमे में पहले से ही वांछित है।

पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम,हे0का0 इदरीश खां, हे0 का0 बलिकरन,का0 आदिल हासमी, का0 अंकुश शंखवार,का0 प्रवीण शुक्ला, का0 चालक बृजेश यादव स्वाट टीम जनपद बाराबंकी एवं उ0नि0 मार्कण्डेय सिंह थाना थाना कोतवाली नगर,हे0का0 राजेन्द्र यादव , का0 विवेक कुमार पाण्डेय कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा / सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *