बाराबंकी। राजकीय संप्रेषण गृह बालिका नवीन भवन का आज मा0 मंत्री श्रीमती स्वाति सिंह महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार, मा0 विधायक हैदर गढ़ बैजनाथ रावत एवं निदेशक महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा उद्घाटन किया गया।
राजकीय संप्रेषण गृह में बालिकाओं की सुविधा के लिए आधारभूत अवस्थापनाओं के विकास एवं सुदृढ़ीकरण हेतु जनपद बाराबंकी के प्रतिष्ठित उद्यमियों द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। जिसके द्वारा मा0 मंत्री द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं उनके अभूतपूर्व सहयोग की भूरी- भूरी प्रशंसा की गई।
राजकीय संप्रेषण गृह में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत जिन उद्यमियों द्वारा सहयोग दिया गया उनके नाम मे0 ऑर्गेनिक इंडिया, मे0 भारत एल्युमिनियम एक्सट्रूजन, मे0 ह हरबोकेम इंडस्ट्रीज, मे0 वृन्दावन बॉटलर्स, मे0 श्री पशुपति सीमेंट टाइल्स, मे0डी0एन0ए0 मशरूम एंड एग्री प्रोडक्ट्स, मे0 एस0एस0सी0 ग्रुप ऑफ कंपनी, मे0 स्प्राद प्राइवेट लिमिटेड, मे0 टोटल स्वीट्स एंड स्नैक्स सैल्यूसन, मे0 माता मंशा देवी नमकीन प्राइवेट लिमिटेड हैं।
उक्त समस्त उद्यमियों का उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विशेष तौर पर धन्यवाद व्यक्त किया गया।
इस मौके पर डॉ0 आदर्श सिंह जिलाधिकारी, श्रीमती मेधा रूपम मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी नवाबगंज, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शिवानी सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग आलोक सिंह, सहायक प्रबंधक तथा जनपद के सम्मानित उद्यमीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट–नितेश मिश्रा