बाराबंकी: भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने किया संगठन का विस्तार।

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के सदस्यों द्वारा पीरबटावन स्थित ईदगाह मैदान में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले भर से आये लोगो ने प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी की उपस्थिति में संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर संगठन का विस्तार करते हुए आशु चौधरी ने बाराबंकी के पत्रकार व समाज सेवक अज़ीम चौधरी को संगठन का प्रदेश मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ पत्रकार सगीर अमान उल्लाह को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया।

इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी बिल हम किसानों के लिए घातक साबित होगा। सरकार हम किसानों को कॉरपोरेट जगत का गुलाम बनाना चाहती है, ये किसान कभी बर्दाश्त नही करेगा।  हम किसान इस बिल का विरोध करते रहेंगे। चाहे सरकार हम पर लाठी और गोलियां ही क्यों न चला दे। 25 सितम्बर भारत बंद के दौरान हम लोगो ने इस बिल के विरोध में बाराबंकी – लखनऊ बॉर्डर पर पराली जलाई थी। जिससे घबराकर यूपी सरकार के कहने पर प्रशासन ने हमपर कई मुक़दमे लिख दिए। देश की ये तानाशाह सरकार हमको मुक़दमे से डराकर हमारी आवाज़ को दबाना चाहती है लेकिन हम अब पीछे हटने वाले नही, जबतक सरकार इस बिल को वापस नही ले लेती तबतक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी अज़ीम चौधरी ने कहा कि पहले मैं अपनी लेखनी से गरीब किसानों की समस्याओं को शासन प्रशासन के आलाधिकारियों तक पहुंचता था। अब मै अपनी आवाज़ के जरिये किसान भाइयों के हक़ की आवाज़ शासन प्रशासन तक पहुंचाता रहूँगा।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला अध्यक्ष राधे रमन वर्मा ने कहा कि हमारे किसान भाइयो को जब भी हमारी जरूरत हो, मैं सदैव उनकी सेवा में उपस्थित रहूँगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि व संगठन प्रभारी आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा, जिला अध्यक्ष राधे रमन वर्मा, भूपेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अज़ीम चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी सगीर अमान उल्लाह, युवा मंडल अध्यक्ष कपिल वर्मा, एडवोकेट शादाब शेख, हारून रशीद, मोहम्मद नदीम, किसान नेता आबिद अली, मोइनुद्दीन, युवा मंडल सचिव उसामा कामिल, आदिल अंसारी, दानिश सिद्दीकी, हाजी ज़ाहिद, इरशाद अली आंसू व सैकड़ो क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पांडेय,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *