
महराजगंज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में लगातार बढ़ रही मोबाइल चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महराजगंज पुलिस ने जिले के कई थाना क्षेत्र से गायब हुए लगभग 50 मोबाईल फोन को सर्विलांस की मदद से बरामद कर उसके असली हकदार के हाथों सौंप दिया गया।

सभी फोनों की अनुमानित मूल्य 5 लाख 3 हजार बताया जा रहा है। पुलिस कार्यालय में एसपी ने खुद मोबाईल फोन का वितरण किया, आपको बता दे कि जिले के कई थाना क्षेत्र से लगातार मोबाईल चोरी और गायब होने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने चोरी हुवे मोबाईल को सर्विलांस के जरिये बरामद कर उसके असली हकदारों तक पहुँचाया है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि विगत कई माह से मोबाइल चोरी की शिकायते आ रही थी। सर्विलांस के जरिये इन मोबाईल फोन का लोकेशन ट्रेस कर इसकी बरामादगी की गई है उन्हें आज सौंपा जा रहा है।
रिपोर्ट – कार्तिकेय पान्डेय, महराजगंज