मुज्जफरनगर: भट्टा मालिको ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

मुज़फ़्फरनगर। कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर ईंट निर्माता कल्याण समिति के बैनर तले दर्जनों भट्टा मालिको ने सैकड़ों मजदूरों के साथ अपनी मांगों को लेकर एक धरना पर्दशन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

भट्टा मालिकों द्वारा ज्ञापन में मांग की गई है कि एक फरवरी से एनसीआर क्षेत्र में भट्टे संचालन हेतु हमारी कुछ मांगे जो इस तरह है। प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पूरे उत्तर भारत में समान औद्योगिक प्रदूषण नीति बनाई जाए मजदूर भाइयों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भट्टों पर फ़ुकाई कार्य 1 फरवरी से 10 जुलाई नियत फ़ुकाई समय सीमा हेतु आदेश जारी किया जाए ,क्योंकि उपरोक्त समय में तापक्रम बढ़ने से कोई प्रदूषण नहीं होता।खेतों में गन्ने की पत्ती जलाने से प्रदूषण न के बराबर है,इसलिए किसानों पर कोई भी कार्रवाई न की जाए।

किसानों के ट्रैक्टरों और गाड़ियों पर 10 और 15 साल की सीमा को समाप्त हो। साथ ही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तुरंत किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर आज हम लोगों ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।

रिपोर्ट- संजीव कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *