
महराजगंज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले मे 17 अक्टूबर 2019 को फरेंदा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एचडीएफसी बैंक में हुए लूट में वंछित 25000 ररुपये के इनामी अभियुक्त को फरेंदा पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 17/10/2019 को फरेंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक एचडीएफसी बैंक में से कुछ बदमाश असलहा के दम पर 13,20,000 रुपये लूट के फरार हो गए थे।

जिसमे 4 की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी लेकिन अभियुक्त सलमान उर्फ बटन पुत्र अब्दुल कुदुश शाह निवासी बटौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर फरार चल रहा था। जिसको देखते हुए अभियुक्त सलमान उर्फ बटन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना फरेंदा व स्वाट टीम महराजगंज की संयुक्त टीम बनाकर पतारसी सुरागरशी की जा रही थी। अभियुक्त सलमान का लोकेशन थाणे महारास्ट्र ज्ञात हुआ। जिसकी गिरफ्तारी हेतु सयुक्त टीम द्वारा थाणे महारास्ट्र जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से 8/10/2020 को अभियुक्त सलमान उर्फ बटन को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सलमान ने बताया कि बैंक लूट के वारदात में उसे 2 लाख रुपये मिले थे जिसे उसने जमीन के कारोबार के लिए अभियुक्त फिरोज को दे दिया था।
महराजगंज से कार्तिकेय पान्डेय कि रिपोर्ट।