रामनवमी की रात अद्भुत बच्चे ने जन्म लिया .. चार हाथ चार पैर और दो सिर .. डॉक्टरों ने बताई मेडिकल साइंस की अद्भुत घटना …

हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के खटोली गांव के रहने वाले रमेश की धर्मपत्नी रामादेवी को कल रात पिहानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराया गया था.. देर रात उन्होंने एक शिशु को जन्म दिया है ..जिसकी शारीरिक स्थिति सामान्य बच्चों से बात अलग है ..इस शिशु के शरीर में चार हाथ और चार पैर दिखाई दे रहे हैं ..और शरीर में दो सिर भी दिखाई पड़ रहे हैं …डॉक्टरों के अनुसार ऐसा गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के अविकसित होने की वजह से अथवा भ्रूण में कोई विकार होने की वजह से हो सकता है.. हालांकि जन्म के कुछ घंटे बाद ही इस अद्भुत शिशु का स्वर्गवास हो गया.. जब तक यह बच्चा जीवित रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में काफी लोगों की भीड़ लगी रही ..लेकिन बच्चे की मृत्यु होने के बाद डॉक्टरों ने उसे सुरक्षित रखवा दिया है.. और किसी के भी उसके पास जाने पर रोक लगाई गई है ..बच्चे के शरीर के वैज्ञानिक परीक्षण के लिए उसे सुरक्षित रखा गया ..डॉक्टरों की जांच के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया …बच्चे की मृत्यु के बाद परिजन मायूस है ..वही डॉक्टरों का मानना है कि यह मेडिकल साइंस की दुर्लभ घटना है.. और ऐसे बच्चे बहुत कम ही जीवित रह पाते हैं ..