सरकारी विभागों में भी कोरोना महामारी का कहर, नही रुक रहे संक्रमण के मामले

बाराबंकी। कोरोना महामारी अब और भयंकर रूप धारण करती जा रही है।अब हर दूसरे या तीसरे दिन ही कोई ना कोई सरकारी विभाग में कोरोना पाज़िटिव हो रहा है। चाहे वो अधिकारी हो या कोई कर्मचारी।

उक्त मामला जनपद बाराबंकी में आज दिनांक 11/09/2020 को विकास भवन का है।जहां अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्वेता यादव कल कोरोना पाज़िटिव हुई थी,जिसकी सूचना आज 11/09/2020 को विभाग में होने पर विभाग में अफरा तफरी का माहौल बन गया और जिला अर्थ एवं संख्या विभाग के साथ-साथ और भी विभागों में जैसे-जैसे यह बात फैलती गई वैसे ही वहां सभी दफ्तर बंद कर दिए गए और विकास भवन को सैनिटाइजेशन करने के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया।

ऐसा ही दूसरा मामला द इंडियन ओपिनियन संवाददाता द्वारा सिंचाई विभाग में जाने पर पता चला,जहां पर पसरा सन्नाटा देखकर सैनिटाइजेशन कर रहे लोगों से प्राप्त सूचना पर मालूम हुआ कि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।जब उन्होंने अपनी जांच करवाई तो उनकी भी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।जिसके चलते सिंचाई विभाग और बाढ़ खंड विभाग दोनों ही विभागों को सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया।उक्त विभाग सोमवार से खुलेंगे।

दूसरी तरफ सरकार द्वारा अनलॉक-4 के तहत रविवार की बंदी में भी छूट दे दी गई है‌।जैसे लगता है कि सरकार ने कोरोना महामारी में सबको आत्मनिर्भर होने के लिए कहा था। लगता है कि,सरकार चाहती है कि जनता इस महामारी से निपटने में भी आत्मनिर्भर हो जाए।

रिपोर्ट -सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *