*7 फरवरी से 8354, केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी की सूची….. “द इंडियन ओपिनियन” के लिए आदित्य यादव की रिपोर्ट*


सात फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा प्रदेश के 8354 केंद्रों पर होगी। यूपी बोर्ड ने बुधवार को वेबसाइट पर केंद्रों की सूची ऑनलाइन जारी कर दी है। अबकी बार यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के साथ केंद्रों की संख्या भी कम हुई है। 2018 की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 8549 केंद्र बनाए गए थे। ऐसे में इस बार 195 केंद्र कम बनाए गए हैं। 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 2018 में कुल 66.39 लाख परीक्षार्थी थे, जबकि 2019 की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या कम होकर 57.87 लाख पहुंच गई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 8.51 लाख की कमी आई है।

2019 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 3203041 और इंटरमीडिएट में 2584957 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश भर से परीक्षा केंद्रों को लेकर आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से भेजी गई अंतिम सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।