
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी
सेउता कस्बे का निवासी छोटू 25 वर्ष पुत्र नन्द किशोर तिवारी होली के बाद मजदूरी करने आंध्रप्रदेश के हैदराबाद गया हुआ था।इसी दौरान कोरोना महामारी को लेकर देश में लाॅकडाउन हो गया।लाॅकडाउन की वजह से मजदूरों को काम नहीं मिला।नौ मई को छोटू अपने मामा के लड़के रमेश(25) पुत्र तुलसी निवासी मड़ई थाना थानगांव अपने अन्य साथी मजदूरों सहित घर वापस आ रहे थे।कुछ दूर पैदल चलने के बाद हैदराबाद में आम से भरा एक ट्रक मिला।

जिसमें सवार होकर सभी लोग आ रहे थे इसी बीच मध्य प्रदेश के नरसिंगपुर जिले के मुगवानी थाना क्षेत्र के पास ट्रक अन्यत्रित होकर पलट गया।जिसमें सवार मजदूरो में पांच लोग की मौके पर ही मौत हो गई।अन्य लोग घायल हो गये हादसे की खबर जैसे ही छोटू के परिजनो को मिली परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।मृतक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मृतक का शव सरकारी साधन से गांव पहुंचा।मध्य प्रदेश पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने रेउसा व थानगांव पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शवों को परिजनों को सौंप दिया।