प्रयागराज में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक संख्या हुई 15, प्रशासन सतर्क।

रिपोर्ट – मनीष कुमार वर्मा

प्रयागराज में आज दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये जिसकी पुष्टि नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन किया। दो और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ गयी है। कोरोना पॉजिटिव का संक्रमण 40 वर्षीय महिला और उसकी 12 साल की बेटी में पाया गया है। ये कोरोना पॉजिटिव मरीज कोई और नही बल्कि कोरोना के चलते जान गवाँ चुके  मृतक वीरेंद्र सिंह के घर खाना बनाने वाली माँ और बेटी है।

फिलहाल अभी तक तो मृतक वीरेंद्र सिंह के परिवार वालो में कोरोना के लक्षण पाये गए थे लेकिन अब उनके यहां काम करने वाले कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से प्रयागराज प्रशासन की मुश्किलें अब और बढ़ गयी है। कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब इन दोनों को भी प्रयागराज के कोटवा बनी के एल 1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों क़ी संख्या बढ़कर पंद्रह हो गयी है और सभी का इलाज कोटवा बनी एल 1 अस्पताल में चल रहा है। हालांकि प्रयागराज  में अब तक  कोरोना के बीस मामले सामने आए थे जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है और चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *