

रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां 20 लाख करोड़ के बड़े आर्थिक पैकेज के जरिए गरीबों को राहत पहुंचाने का ऐलान किया।
मजदूरों कामगारों और छोटे व्यापारियों के दर्द का जिक्र करते हुए उनको नमन किया वही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी ने जो सबसे महत्वपूर्ण बातें कहीं उनमें यह बात शामिल है कि कोरोनावायरस लंबे समय तक रहेगा और देशवासियों को इसके हिसाब से अपनी जीवनशैली में बदलाव करना होगा।

सावधानी के साथ सभी गतिविधियों को आगे बढ़ाना होगा, प्रधानमंत्री ने कहा है कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों का यह मानना है कि कोरोनावायरस लंबे समय तक अपना प्रभाव कायम रखेगा इसलिए देश के नागरिकों को अपनी जीवनशैली में सावधानी के साथ सकारात्मक बदलाव लाना होगा और स्वयं को और अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचाते हुए सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ना होगा इसके लिए मास्क और 2 गज की दूरी के सिद्धांत को जीवन में शामिल करना होगा।