बाराबंकी: पुलिस क्लब के तृप्ति कक्ष (डाइनिंग रूम) का हुआ उद्घाटन।

बाराबंकी।आज पुलिस क्लब बाराबंकी में नवनिर्मित तृप्ति कक्ष (डाइनिंग रूम) के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त पुलिस महानिरीक्षक एन.बी.सिंह के साथ चार अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक और एक सूबेदार मेजर को सम्मानित किया गया । एन.बी.सिंह वर्ष 1970 बैच के पी.पी.एस, वर्ष 1985 में भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होने के बाद हरिद्वार, बाराबंकी, सुलतानपुर, झांसी के पुलिस अधीक्षक रहे और प्रोन्नत के बाद फैजाबाद (वर्तमान में अयोध्या) के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक भी तैनात रहे । बलदेव सिंह 1961 बैच के उपनिरीक्षक थे और 1961-1967 तक बाराबंकी में तैनात रहे । त्रिभुवन प्रसाद बनौधा वर्ष 1965 बैच के उपनिरीक्षक थे । त्रिभुवन प्रसाद बनौधा की भी बाराबंकी की पहली तैनाती थी और वे वर्ष 1999 में सेवा निवृत्त हुए । शिव शरण मिश्र वर्ष 1963 में उपनिरीक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद बाराबंकी में लगभग 07 वर्ष तैनात रहे, उनके पुत्र प्रदीप कुमार मिश्र लगभग 20 वर्ष बाद इसी जनपद में तैनात रहे । प्रदीप कुमार मिश्र का पुलिस विभाग में अत्यन्त विशिष्ट योगदान रहा, उन्हें भारत सरकार द्वारा दो बार वीरता का पुलिस पदक प्रदान किया गया, वे उत्कृष्ट कोटि के विवेचक और अन्वेषणकर्ता रहे है ।

इस अवसर पर उक्त अधिकारियों द्वारा बाराबंकी से जुड़ी पुरानी यादें साझा की गयी । एन.बी.सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा पुलिस क्लब का कायाकल्प स्तुप्य है। पुलिसकर्मी और अधिकारी एक स्तरीय स्थान पर रहेगा तो निश्चित रूप से उसकी कार्यशैली में गुणात्मक परिवर्तन आयेगा ।

डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत करने के साथ-साथ अपनी पुलिस टीम की सराहना की, उन्होने कहा कि अवकाश प्राप्त अधिकारियों से हमें उनके अनुभव का लाभ मिलता है और पुलिस क्लब में हुए इस आमूल परिवर्तन का श्रेय प्रतिसार निरीक्षक राज कुमार मिश्र व उनकी टीम को दिया ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ0 आदर्श सिंह ने पुलिस क्लब में हुए कायाकल्प व परिवर्तन की सराहना करते हुए पुलिस लाइन व थानों में सहयोग करने का आश्वासन दिया ।

कार्यक्रम का संचालन नवागत पुलिस उपाधीक्षक नवीन कुमार सिंह द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0 गौतम, उपजिलाधिकारी सदर अभय कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव, क्षेत्राधिकारी सदर राम सूरत सोनकर, क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षणाधीन) शाहिदा नसरीन आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

रिपोर्ट – नितेश मिश्रा/सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *