बाराबंकी: थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए व्यक्ति के गिरे हुए 70,000/- रुपये सकुशल बरामद कराया गया।

बाराबंकी। दिनांक 03.12.2020 को थाना हैदरगढ़ पर राजेश कुमार पुत्र रामलखन निवासी निजामबाद मजरे बिबियापुर थाना कोठी, जनपद बाराबंकी ने सूचना दिया कि दिनांक 03.12.2020 को एचडीएफसी बैंक शाखा हैदरगढ़ से 80,000/-रुपया निकाला व अनुज वस्त्रालय, हैदरगढ़ पर कपड़ा खरीदने गये, जहां पर खरीदारी करते समय प्रार्थी की सदरी की जेब से 70,000/- रूपये गिर गये जिसे वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा उठा लिया गया ।

प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा अपराध होने की आशंका पर तत्काल प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए अपराध की रोकथाम हेतु हल्का उ0नि0 बृजेन्द्र नाथ मिश्रा व का0 मो0 मुस्लिम को प्रार्थना पत्र देकर तुरन्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा दुकान पर जाकर जानकारी की गयी व सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति गिरे हुए रुपये को उठाता हुआ दिखाई दिया । अनुज वस्त्रालय पर मौजूद एक नौकर ने फुटेज देखकर बताया कि जो व्यक्ति रुपया उठाता हुआ दिखाई दे रहा है उसके बगल में मौजूद व्यक्ति को मै जानता हूं, इस व्यक्ति का नाम रामकुमार यादव पुत्र शत्रोहन यादव निवासी रामपुर टीकाराम थाना हैदरगढ़ है । पुलिस टीम ने ग्राम रामपुर टीकाराम जाकर रामकुमार से जानकारी किया तो रामकुमार ने फोटो देखकर बताया कि मैं अपने रिश्तेदार तेज बहादुर यादव पुत्र भीखा निवासी भैरमपुर मजरे भिखरा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी के साथ अनुज वस्त्रालय में गया था । इस फोटो में जो व्यक्ति रुपया उठाता दिखाई दे रहा है वह मेरा रिश्तेदार तेज बहादुर यादव है। टीम ने ग्राम भैरमपुर आकर तेज बहादुर यादव से पूंछताछ किया तो उसने गिरे हुए रूपये उठाने की बात को स्वीकार करते हुए 70,000 रूपये बरामद कराये। बरामद 70,000/-रुपये को प्र0नि0 धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा राजेश कुमार के सुपुर्द किया गया ।

पुलिस टीम में प्र0नि0 धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी,उ0नि0 बृजेन्द्र नाथ मिश्रा,का0 मो0 मुस्लिम थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट–नितेश मिश्रा /सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *