
हरदोई की पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही पर एक दलित युवती ने गम्भीर आरोप लगाकर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमे उसने रेप दलित एक्ट व लव जेहाद का मामला दर्ज कराया है।
आरोप है कि नदीम नाम के सिपाही ने अपना मजहब छिपाकर दलित युवती का उसका 6 साल तक शारिरिक शोषण किया और 3 बार गर्भपात कराया। नदीम ने युवती को अपना हिंदू नाम बता कर परिचय दिया था और उसके निकट आ गया दोस्ती और प्यार के जाल में फंसा कर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा शादी करने का आश्वासन देता रहा धीरे-धीरे युक्ति को सारी सच्चाई पता हुई तो उसने पुलिस से मदद मांगी।

प्रकरण की विवेचना सीओ बघौली को सौंपी गई है।युवती उन्नाव जनपद के सफीपुर थाना इलाके की रहने वाली है।
हरदोई के महिला थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में जनपद उन्नाव के सफीपुर की रहने वाली एक दलित युवती ने आरोप लगाया है की हरदोई की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नदीम जनपद कानपुर के रूरा का रहने वाला है।युवती का आरोप है कि उन्नाव में तैनाती के दौरान वर्ष 2013 में नदीम एक एप्लीकेशन की जांच करने उसके घर गया जहां उसने अपना नाम राहुल बताया और जांच के बहाने उसने उसका नंबर ले लिया।
युवती का आरोप है नदीम ने अपना नाम बदलकर राहुल किया और उसको अपना सजातीय बताया और सीओ का गनर बताते हुए झांसे में लिया और 6 माह तक शादी का झांसा देकर उसका शारिरिक शोषण करता रहा।

युवती का आरोप है कि जब उसने शादी की बात की तो राहुल बना नदीम शादी से मुकर गया।इसी बीच उसको मामले की जानकारी लग गयी तो इस पूरे मामले की शिकायत उसने उन्नाव की तत्कालीन एसपी सोनिया सिंह से की। एसपी के हस्तक्षेप के बाद राहुल बने नदीम ने उसे अपने साथ रखना शुरू कर दिया लेकिन विवाह के तहत किसी भी प्रकार की कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं अपनाई।
युवती का आरोप है इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई तो सिपाही नदीम ने उसका गर्भपात भी करा दिया।आरोप है कि लगातार सिपाही उसका शारीरिक शोषण करता रहा प्रताड़ित करता रहा और धमकी भी देता रहा।परेशान होकर युवती हरदोई पहुंची और तहरीर दी। पूरे मामले में सिपाही के विरुद्ध दलित एक्ट दुष्कर्म व लव जेहाद के बनाये गए नए कानून के तहत सिपाही के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई।अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है पूरे प्रकरण की जांच सीओ बघौली को दी गई है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर अन्य कार्यवाही की जाएगी।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट