1-नुसरत मिर्जा नाम के एक वरिष्ठ स्तंभकार ने हाल में हि यह खुलासा किया है कि,
उसने 2005 से 2011 के बीच कई बार भारत का दौरा किया और इस दौरान कई जानकारी इकट्ठा कि ।
2- उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्हें बहुत सी जानकारी मिली, 2011 की यात्रा को सबसे सफल बताया ।
3-नुसरत ने बताया कि वह पांच बार भारत गए. इस बीच उन्होंने दिल्ली, बैंगलुरू, चेन्नै, पटना और कोलकाता की य़ात्रा की ।
4-उन्होंने यह भी बताया कि सभी सूचना पाक के पूर्व आर्मी चीफ अशफाक परवेज कय्यानी को दे दी ।