प्रयागराज । मंगलवार शाम सब से घनी आबादी वाले अटाला इलाके में उस समय सनसनी मच गई जब इलाके का ही हिस्ट्रीशीटर टीपू कुरैशी पर बाईक सवार दो बादमशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया।
हलाकि घटना को अंजाम दे कर भाग रहे दो बदमाशों में से एक आरोपी को स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वारदात की खबर मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आपसी रंजिश मे दिन दहाड़े हुए इस गोलीकांड मे घायल टीपू कुरैशी के ऊपर भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
वही नगर अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने घटना के पीछे आपसी रंजिश बताया है। और जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की बात कही है।
रिपोर्ट – मो अफजाल, प्रयागराज।