मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पंजाब पुलिस नेमुठभेड़ में मार गिराया है। यह घटना अमृतसर के भकना गांव में हुई,करीब 5 घंटे तक एनकाउंटर चला। ये सभी भकना गांव में खेत में बने एक मकान में छिपे हुए थें। सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद ये सभी पाकिस्तान भागने की फिराक में थें इसीलिए ये बॉर्डर के पास ठहरे थें। मरने वाले गैंगस्टर्स के नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू हैं।
इसके साथ ही टीम ने एक AK-47 और एक पिस्टल बरामद की है।
पुलिस की टीम बहुत दिनों से इनकी तलाश कर रही थीं। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने 2 किलोमीटर का इलाका सील कर दिया था,साथ ही साथ पुलिस के बेस्ट शूटर भी मौजूद थें। लोगों को ऑपरेशन के दौरान घरों में ही रहने के लिये बोला गया था।
ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’