
बाराबंकी। आज आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के कर्मचारियों के पैनल एवं अधिवक्ता गण इत्यादि के द्वारा तहसील नवाबगंज मुख्यालय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता के उद्देश्य से जनपद बाराबंकी के सभी सरकारी विभागों के कार्यालय पर, बस स्टॉप पर, तहसील भवन, बैंक, बीमा कंपनी व सार्वजनिक स्थल पर जागरूकता बैनर एवं पोस्टर चस्पा कराया गया।

उक्त के क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार ने बताया उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 3 एवं 4 अक्टूबर 2021 को मुख्यालय स्तर पर पोस्टर बैनर इत्यादि चस्पा कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
इसी क्रम में आज मुख्यालय स्थित विभिन्न स्थलों पर विधिक जागरूकता बैनर एवं विधिक जागरूकता पोस्टर चस्पा कराए गए हैं इसके अतिरिक्त अधिवक्ता पैनल का एक समूह तहसील नवाबगंज स्थित बंकी ब्लॉक में डोर टू डोर कैंपेन करके लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय में जानकारियां दे रहे हैं। पोस्टर एवं बैनर लगाने का कार्य कल भी चलेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता एवं वॉलिंटियर ऐसे सभी जगहों पर पोस्टर चस्पा कर रहे हैं जहां लोग एकत्र होते हैं। जैसे बस स्टॉप, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, स्टेडियम, विकास भवन, तहसील प्रांगण, बैंक, आरटीओ ऑफिस इत्यादि।

इसके अतिरिक्त पैनल अधिवक्ता जगह जगह पर लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उसके क्रियाकलापों से अवगत करा रहे हैं। मुख्यालय स्तर पर प्रचार करने वाले पैनल में अधिवक्ता शरद उपाध्याय, एराज आलम, वरुण मिश्रा, संगीत कुमार पाठक, अवनीश कुमार, सर्वेश कुमार द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विपिन कुमार सिंह, लवकुश कनौजिया , सौरभ शुक्ला, मोहम्मद सलमान, गंगाराम वर्मा, मोहित वर्मा, प्रदीप कुमार, मोहित प्रजापति एवं शिवराम द्वारा बैनर एवं पोस्टर इत्यादि चस्पा किया जा रहा है।
रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह