बाराबंकी: वर्तमान समाज में समय की मांग एवं आधुनिकता का परिवेश बनाने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि आज युग कंप्यूटर का है और इसी युग के महौल में ढालकर सभी वर्ग की छात्राओं को आगे निकलने के गुर सीखने होने तभी तरक्की के मार्ग को छू सकेगें ।
यह बातें नेशनल कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा 60 दिवसीय निःशुल्क बालिकाओं के लिये कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करती हुई समाज सेविका ऊषा यादव ने कही। संस्थान के प्रबंध- निदेशक एसके वर्मा ने बताया कि समाज में उपेक्षित गरीब युवाओं के लिए कल्याणकारी प्रयास के लिए संस्था निरंतर कार्यरत है और भविष्य में भी इस क्षेत्र में अग्रसर रहेगी जिससे किसी भी वर्ग की छात्रायें कंप्यूटर शिक्षा से वंचित न रह सके।
इस दौरान पारुल, आयूषी, अर्चना, सुधा , सौरभ, नंदिनी, कोमल वर्मा आदि छात्र/छात्रायें मौजूद रही ।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा