
बाराबंकी: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वें स्थापना दिवस पर सतरिख नगर इकाई द्वारा हरख ब्लॉक के ग्राम दियानत नगर में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को पीपल, बरगद, आम, मीठी नीम और तुलसी के पौधे वितरित व रोपित किए गए ।

उक्त अवसर पर एबीवीपी अवध प्रांत राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत सह संयोजक सीताकान्त मिश्र स्वयंभू ने बताया विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल 9 जुलाई 1949 से ही राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के धेय्य के साथ कार्य कर रहा है । छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जागृत करना विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है । आज विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा व अनुशासित छात्र संगठन है ।
युवाओं में शिक्षा के साथ देशभक्ति की भावना का संचार करने की राष्ट्रवादी सोच हमें अन्य छात्र संगठनों से महत्वपूर्ण बनाती है । उक्त अवसर पर जिलाफार्मा विजन जिला सह संयोजक शिवाकांत मिश्र, विकास शर्मा, शशिकान्त मिश्र,राकेश, सचिन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा