बाराबंकी: चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले सामान्य स्थानान्तरण के विरोध में पूरे जनपद में स्वास्थ्य विभाग के सभी संवर्गों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार किया गया,जिसमें सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के कोविड कार्य को नजरअंदाज करते हुए,स्थानान्तरण की औचित्यहीन नीति का पुरजोर विरोध किया गया।
जिला चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन संघ के संरक्षक वक़ार अहमद एवं अध्यक्ष श्याम सुन्दर पटेल,मंत्री दीपक वर्मा एवं जिला महिला चिकित्सालय में एक्सरे टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष अष्टभुजा पांडेय एवं लैब टेक्नीशियन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार कर सरकार की नीति के विरुद्ध अपना आक्रोश प्रकट किया गया।
इस मौके पर राजाराम रावत,एस०के०वर्मा,रण बहादुर सिंह,शोभनाथ,विनोद कुमार,राकेश गौतम,आनन्द शुक्ला,विवेकानन्द त्रिपाठी,अरविन्द यादव,शैलेन्द्र कुमार,देवेश्वरी,प्रीती एवं भारी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा