हरदोई:-नीम के पेड़ से निकली देवी मूर्ति, ग्रामीण चमत्कार मान कर रहे पूजा अर्चना।

हरदोई के हरपालपुर विकासखंड के ग्राम कठेठा में करीब 200 वर्ष पूर्व से स्थापित मां भगवती के मंदिर प्रांगण में खड़े दो नीम के पेड़ों के बीच अचानक यहां पर एक देवी मूर्ति दिखने के बाद यहां पर आस्था का जमावड़ा लग गया है। ग्रामीणों का हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा है।दरअसल पूरा गांव यहां रोज पूजा अर्चना करता है वही आज रविवार की सुबह गांव की महिला सुशीला देवी जो कि कई वर्षों से लगातार पूजा अर्चना करती आ रही हैं जब वह मंदिर पहुंची उन्होंने मंदिर की सभी जगहों की साफ सफाई करना शुरू कर दी तब उन्हें वह मूर्ति दिखी।

दरअसल सुशीला देवी ने बताया कि वह पहले समझी कि यह कोई कुकुरमुत्ता या फंगस जैसा कुछ जम आया है तो उन्होंने सफाई करते हुए उसे उखाड़ फेंकने की सोची। जब उन्होंने उसे उखाड़ने की बहुत कोशिश की फिर भी ना उखाड़ सकी तब उसे अच्छी तरीके से धोया गया तो वहां मां भगवती की मूर्ति बनी हुई थी जो पूरी तरह से सिंदूरी थी। इसकी जानकारी सुशीला देवी ने अपने घर पर दी तो वहां धीरे धीरे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी और गांव की महिलाएं लगातार पूजा अर्चना व प्रसाद चढ़ा रही हैं।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *