
अज्ञात युवक के शव की नही हो सकी पहचान
हरदोई में गंभीरी नदी पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का शव पानी में उतराता दिखाई पड़ा आज राहगीरों व ग्रामीणों के द्वारा शव के देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया,

ग्रामीणों व राहगीरों के द्वारा सूचना पुलिस को फि गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास से निकली गम्भीरी नदी के पुल के पास राहगीरों ने एक अज्ञात युवक का शव उतराता देखा तो हड़कम्प मच गया। यहां पर शव देखने के लिए भीड़ लग गयी। मामले की सूचना ग्रामीणों व राहगीरों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पाकर हरपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात युवक के शव की पहचान नही हो सकी है। शव की पहचान कराकर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट