
हरदोई की कोतवाली शहर इलाके के मोहल्ला इदरीश गंज में एक अज्ञात व्यक्ति का शव एक युवक के घर के बाहर चबूतरे पर पड़ा मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति के शव को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है पूरे मामले में पुलिस कार्यवाही में लग गई है।व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो सकी है।

शहर कोतवाली के मोहल्ला इदरीश गंज निवासी एक युवक के घर के बाहर बरामदे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा गया तो देखने वालों की मौके पर भीड़ एकत्र हो गई तो पूरे मामले की सूचना पाकर शहर कोतवाल जगदीश यादव भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया की आसपास पता करने पर पता चला कि व्यक्ति अचानक से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। बहरहाल इस युवक की मौत को लेकर तमाम प्रकार की चर्चाएं हैं।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट