अब विधायक विजय मिश्रा की बिटिया के खिलाफ भी दर्ज करवा दिया मुकदमा! The Indian Opinion

उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा की बड़ी बेटी सीमा मिश्रा,पौत्र विकास मिश्रा गिरधारी पाठक और चार अज्ञात के खिलाफ गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।विधायक के रिश्तेदार ने इन लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने के लिए दबाव और धमकाने का आरोप है।
        गोपीगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले कृष्ण मोहन तिवारी ने 5 अगस्त को विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी रामलली मिश्र और उनके बेटे विष्णु मिश्र के खिलाफ जबरिया उनके भवन और फर्म कृष्ण मोहन मैसर्स पर जबरिया कब्जा करने का आरोप लगाया था इसके अलावा उनसे उनके चेकों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर का भी आरोप उक्त लोगों के खिलाफ लगाया गया था।इस मामले में विधायक विजय मिश्र की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश से हो गई थी। लेकिन उनकी एमएलसी पत्नी रामलली मिश्र और बेटा विष्णु मिस्टर फरार हो गए थे।उनके खिलाफ सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं उसके बाद भी दोनों लोग कोर्ट में हाजिर नहीं हुए।पुलिस टीम ने कई बार और कई जगह दबिश दी,लेकिन उनकी बरामदगी ना हो सके।तत्पश्चात कोर्ट ने एमएलसी रामलली मिश्र और उनके पुत्र के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी किए हैं।अगर 15 अक्टूबर तक उक्त दोनों अपराधी कोर्ट में हाजिर ना हुए तो उनको भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा।
        उक्त के संबंध में गवाह सूर्य कमल तिवारी पुत्र कृष्ण मोहन तिवारी ने शुक्रवार को गोपीगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दर्ज एफआईआर के संबंध में दबाव बनाने और वापसी के लिए विधायक विजय मिश्र की बड़ी बेटी सीमा मिश्रा और उनके साथ कई लोग उनके घर जाकर मारपीट करते हैं और मुकद्दमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।

रिपोर्ट – ब्यूरो भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *