इटावा: मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसियेशन बेसिक की सम्पन्न हुई बैठक।

भरथना, इटावा। 24 मार्च को मा०न्यायालय द्वारा नियुक्ति के सम्बन्ध में निर्णय पर गहनता से किया विचार विमर्श, मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसियेशन बेसिक उ०प्र०की एक आवश्यक बैठक सोमवार को आहूत की गई। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गहनता से चर्चा की गई।
क्षेत्र के ग्राम गोपियागंज स्थित ज्ञानवती इण्टर कालेज में सम्पन्न बैठक के दौरान एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने आगामी 24 मार्च,2021 दिन बुधवार को मा० न्यायालय द्वारा नियुक्ति के सम्बन्ध में आने वाले निर्णय पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। साथ ही अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करके अग्रिम रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष को अधिकृत कर उक्त सम्बन्ध में ठोस कदम उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर रणवीर वर्मा,रूपलाल शाक्य,प्रभाकर तिवारी (पुत्तन),पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव,आविद अली,अशोक कुमार,गोविन्द पाठक,गिरेन्द्र कुमार,नेम सिंह,संजय गुप्ता,चन्द्रसागर पाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी, संवादसूत्र, भरथना इटावा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *